हिन्दू धर्म में सरस्वती देवी को विद्या और शिक्षा के देवी के रूप में पूजा किया जाता है, समस्त भारतवासी सही मार्गदर्शन और ज्ञान प्राप्त करने के लिए सरस्वती देवी की वंदना करते है। सरस्वती देवी की वंदना करने के लिए निचे सरस्वती वंदना मंत्र दिए गए है। इन मंत्रो का उच्चारण कर सरस्वती देवी से प्रार्थना किया जाता है।
सरस्वती वंदना मंत्र :
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा माम् पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥1॥
शुक्लाम् ब्रह्मविचार सार परमाम् आद्यां जगद्व्यापिनीम्।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥
हस्ते स्फटिकमालिकाम् विदधतीम् पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे ताम् परमेश्वरीम् भगवतीम् बुद्धिप्रदाम् शारदाम्॥2॥
अगर आपको हमारा यह कार्य पसन्द आया है तो कृपया कमेंट करें , आपके द्वारा दिया हर एक अच्छा कमेंट हमें उत्साह देता है , हमें आपकी सहयोगिता की आवश्यकता है। धन्यवाद।