'भाई दूज' हिंदुओं का प्रसिद्द त्यौहार है। यह त्यौहार दीवाली के दो दिन पश्चात मनाया जाता है। यह हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों को टीका लगाती हैं तथा उनकी समृद्धि, स्वास्थ्य एवं सम्पन्नता की कामना करती हैं। बहन अपने भाई को घर बुलाकर भाई को बड़ी सिद्दत से भोजन कराती हैं और उपहार भेंट करती हैं। भाई भी इस दिन बहन को यथाशक्ति उपहार देकर उसकी कुशलता एवं सुरक्षा का वचन देते हैं। यह दिन भाई-बहन के मध्य पवित्र प्रेम-बंधन का प्रतीक है।
भाई दूज 2020 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
भाई दूज | सोमवार | 16 नवंबर 2020 |
भाई दूज समय :
द्वितीया तिथि शुरू : 07:00 - 16 नवंबर 2020
द्वितीया तिथि ख़त्म : 04:00 - 17 नवंबर 2020
इस दिन विवाहिता बहनें भाई बहन अपने भाई को भोजन के लिए अपने घर पर आमंत्रित करती है, और गोबर से भाई दूज परिवार का निर्माण कर, उसका पूजन अर्चन कर भाई को प्रेम पूर्वक भोजन कराती है। बहन अपने भाई को तिलक लगाकर, उपहार देकर उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है। भाई दूर से जुड़ी कुछ मान्यताएं हैं जिनके आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में इसे अलग-अलग तरह ये मनाया जाता है।