आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है। इंदिरा एकादशी उपवास का विशेष महत्व है। इससे पापों का नाश तो होता ही है, साथ ही पूर्वजों को भी मुक्ति मिलती है। इससे मन और शरीर दोनों ही संतुलित रहते हैं। इस समय एकादशी के उपवास से गंभीर रोगों से रक्षा होती है। इस एकादशी व्रत के प्रभाव से बड़े-बड़े पापों का नाश हो जाता है।
इंदिरा एकादशी पूजा 2020 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
इंदिरा एकादशी | रविवार | 13 सितंबर 2020 |
इंदिरा एकादशी | सोमवार | 14 सितंबर 2020 |
इंदिरा एकादशी पूजा समय :
एकादशी तिथि शुरू : 04:15 - 13 सितंबर 2020
एकादशी तिथि ख़त्म : 03:15 - 14 सितंबर 2020
नीच योनि में पड़े हुए पितरों को भी यह एकादशी सद्गति देनेवाली है। यह पितरों को मोक्ष प्रदान करनेवाली है। इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य अपने परिजनों के साथ सभी सुख भोगकर स्वर्ग को प्राप्त करता है।