हिंदू धर्म में गौरी पूजा का खास महत्व है। गौरी पूजा में महिलाएं माता पार्वती की आराधना करती हैं। यह त्योहार महाराष्ट्र में मनाया जाता है। इस दिन देवी का आवाहन किया जाएगा। माघ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन इस व्रत को किया जाता है। शुक्ल तृतीया को किया जाने वाला यह व्रत शिव एवं देवी पार्वती की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
गौरी पूजा 2021 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
गौरी पूजा | गुरूवार | 15 अप्रैल 2021 |
गौरी पूजा समय :
तृतीया तिथि शुरू : 12:50 - 14 अप्रैल 2021
तृतीया तिथि ख़त्म : 15:25 - 15 अप्रैल 2021
विभिन्न कष्टों से मुक्ति एवं जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस व्रत की महिमा का बखान पूर्ण रुप से प्राप्त होता है। इस व्रत का उद्धापन कर देना चाहिए. देवी गौरी सभी की मनोकामना पूर्ण करें।