2021 मोक्षदा एकादशी पूजा तारीख व समय, 2021 मोक्षदा एकादशी त्यौहार समय सूची व कैलेंडर
पितरों के लिए मोक्ष के द्वार खोल देने वाली इस एकादशी को मोक्षदा एकादशी ने नाम से जाना जाता है। मोक्षदा एकादशी के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण के मुख से श्रीमदभगवद् गीता का जन्म हुआ था। इसीलिए मोक्षदा एकादशी के दिन ही गीता जयंती भी मनाई जाती है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चंद्र मार्गशीर्ष के महीने में चांद (शुक्ल पक्ष) के 11वें दिन मोक्षदा एकादशी मनाई जाती है। वहीं, अंग्रेजी या ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मोक्षदा एकादशी नवंबर या दिसंबर के महीने में आती है।
मोक्षदा एकादशी पूजा 2021 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
मोक्षदा एकादशी पूजा | मंगलवार | 14 दिसंबर 2021 |
मोक्षदा एकादशी पूजा समय :
एकादशी तिथि शुरू : 21:30 - 13 दिसंबर 2021
एकादशी तिथि ख़त्म : 23:35 - 14 दिसंबर 2021
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक मोक्षदा एकादशी का व्रत बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-पाठ और कीर्तन करने से पाप का नाश होता है। इसीलिए इस दिन पापों को नष्ट करने और पितरों के लिए मोक्ष के द्वार खोलने के लिए श्री हरि की तुलसी की मंजरी और धूप-दीप से पूजा की जाती है।