वैशाख मास में जो एकादशी आती है उसका नाम मोहिनी एकादशी है। वैशाख मास के शुक्लपक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहते हैं। मोहिनी एकादशी पर पूजा और व्रत को बहुत ही लाभदायक माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसा विश्वास किया जाता है कि यह तिथी सब पापों को हरनेवाली और उत्तम है। इस दिन जो व्रत रहता है उसके व्रत के प्रभाव से मनुष्य मोहजाल तथा पातक समूह से छुटकारा पा जाते हैं।
मोहिनी एकादशी पूजा 2025 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
मोहिनी एकादशी पूजा | गुरूवार | 8 मई 2025 |
मोहिनी एकादशी पूजा समय :
एकादशी तिथि शुरू : 10:20 - 7 मई 2025
एकादशी तिथि ख़त्म : 12:30 - 8 मई 2025
इसका व्रत करने से मनुष्य सब पापों तथा दु:खों से छूटकर मोहजाल से मुक्त हो जाता है। मोहिनी एकादशी से एक दिन पहले ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें और सात्विक भोजन करें। रात में हरी नाम का जाप करें। सभी कष्ट दूर होंगे और घर में सुख-समृद्धि का वास होगा।