विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया भर में तंबाकू की खपत के सभी रूपों से 24 घंटे की रोकथाम को प्रोत्साहित करना है। इसमें दूसरे के द्वारा किये गये धूम्रपान का असर अन्य व्यक्ति पर भी पड़ता है। इस दिन को मनाने के पीछे का कारण यही है कि आम जनता तम्बाकू से होने वाले नुकसान को जाने और तम्बाकू से बने पदार्थों से पूरी तरह दूर रहे। इस दिन को मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थय संगठन ने 1987 में की थी। पूरी दुनिया में प्रति वर्ष लगभग 60 लाख लोग तम्बाकू के प्रयोग के कारण मर जाते हैं।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2025 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
विश्व तंबाकू निषेध दिवस | शनिवार | 31 मई 2025 |
इसलिए इस दिन को मनाने के पीछे का ध्येय यही है कि आम जनता तम्बाकू से होने वाले नुक्सान को जाने और तम्बाकू से बने पदार्थों से दूर रहे। तम्बाकू एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे करके मौत के मुँह मे धकेलता रहता है। तम्बाकू उत्पादों का सेवन अनेक रूप में किया जाता है, जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा, खैनी, हुक्का, चिलम आदि। सिगरेट, बीडी और हुक्के का हर कश एवं गुटखे, जर्दे, खैनी की हर चुटकी हर पल मौत की ओर ले जा रही होती है।