नाग पंचमी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष के पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता या सर्प की पूजा की जाती है और उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है। लेकिन कहीं-कहीं दूध पिलाने की परम्परा चल पड़ी है। नाग को दूध पिलाने से पाचन नहीं हो पाने या प्रत्यूर्जता से उनकी मृत्यु हो जाती है।
नाग पंचमी पूजा 2019 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
नाग पंचमी | सोमवार | 5 अगस्त 2019 |
नाग पंचमी पूजा समय :
पंचमी तिथि शुरू : 18:50 - 4 अगस्त 2019
पंचमी तिथि ख़त्म : 15:55 - 5 अगस्त 2019
शास्त्रों में नागों को दूध पिलाने को नहीं बल्कि दूध से स्नान कराने को कहा गया है। नाग पंचमी का हिन्दून धर्म में विशेष महत्वन है। मान्य ताओं के अनुसार नाग पंचमी के दिन रुद्राभिषेक करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है। हिन्दूि धर्म में देवी-देवताओं के साथ ही उनके प्रतीकों और वाहनों की पूजा-उपाासना की भी परंपरा है। नाग पंचमी भी ऐसा ही एक पर्व है।