'बसंत पंचमी' हिंदुओं का एक प्रसिद्द त्यौहार है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पूजा पूर्वी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार माघ महीने के पांचवें दिन (पंचमी) पर हर साल मनाया जाता है। बसंत पंचमी ज्ञान, संगीत और कला की देवी, 'सरस्वती' की पूजा का त्यौहार है। इस दिन स्त्रियाँ पीले वस्त्र धारण करती हैं।
बसंत पंचमी पूजा 2020 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम | दिन | त्यौहार के तारीख |
---|---|---|
बसंत पंचमी पूजा | बुधवार | 29 जनवरी 2020 |
बसंत पंचमी पूजा समय :
पंचमी तिथि शुरू : 10:40 - 29 जनवरी 2020
पंचमी तिथि ख़त्म : 13:20 - 30 जनवरी 2020